Highlights

इंदौर

शातिर वाहन चोर पकड़ाया, तीन गाडिय़ां बरामद

  • 01 Oct 2021

इंदौर। परदेशीपुरा ने एक वाहन चोर से तीन चोरी की तीन गाडिय़ां बरामद की है। उससे पूछताछ की जा रही है,कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
परदेशीपुरा पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक संदिग्ध सस्ते दामों में दुपहिया वाहन बेचने के लिए सुगनी देवी कालेज ग्राउण्ड में आने वाला है । पुलिस टीम बताये स्थान सुगनीदेवी कालेज ग्राउण्ड पहुंचे जहां कुछ देर छिपकर इंतजार करने पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति हीरो एचएफ डिलक्स मोटर साईकल से आता दिखाई दिया। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछते अपना नाम नितिन पिता हरिप्रसाद राठौर ,भागीरथपुरा बताया । जिससे उक्त मोटर साईकल के दस्तावेज के संबंध में पूछताछ करने पर टाल मटोल करने लगा । थाने लाकर स ती से पूछताछ की तो उसने उक्त मोटर साईकल बाणगंगा क्षेत्र से चोरी करना बताई । पुन: पूछताछ करते अन्य मोटरसाईकल बजाज पल्सर 150 सीसी को होटल व्हीआईपी के सामने सेक्टर 1 पीथमपुर धार से तथा एक अन्य स्कूटर वेस्पा को संयोगितागंज  क्षेत्र से चोरी करना बताकर एमआर4 रोड़ लक्ष्मीबाई स्टेशन के पास झाडियों छिपाकर रखना बताया जो उक्त स्थान से जप्त कर थाने लेकर आये ,आरोपी से अन्य चोरियों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है ।