इंदौर। पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिए गए शातिर वाहन चोर गिरोह के सरगना शेरसिंह से कड़ी पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि इस पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। पुलिस को गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी सुराग मिले हैं उनकी भी तलाश की जा रही है।
क्राइम ब्रांच एवं लसूडिय़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर शातिर कार चोर गैंग के सरगना रतन सिंह उर्फ शेरसिंह पिता बत्तू सिंह मीणा ,हाल निवासी गुडगांव,हरियाणा एवं स्थाई पता भरतपुर राजस्थान को गिर तार किया है। पुलिस द्वारा लसूडिय़ा विजयनगर खजराना एवं अन्य चार पहिया चोरी के घटनास्थल पर प्राप्त सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जानकारी द्वारा आरोपी का पीछा करते भरतपुर राजस्थान से से गिरफ्तार किया है। शेरसिंह ने बताया कि जिस कंपनी की गाड़ी चोरी करते थे उसी कंपनी की दूसरी गाड़ी की फर्जी नंबर प्लेट बनाकर लगा दी जाती थी। उसके बाद उसे बेच दिया जाता था। इसके विरुद्ध गुजरात राजस्थान मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में करीबन 40 वाहन चोरी के केस दर्ज हैं। कई मामलों में तो पुलिस इसे पकड़ भी नहीं पाई है।
दिल्ली से लाता था डिवाइस
आरोपी दिल्ली से एक डिवाइज लेकर आता था और उससे ही हैरियर, बलेनो जैसी गाडिय़ों को अपना निशाना बनाता था। वाहन चोरी करके राजस्थान ,उत्तर प्रदेश ,दिल्ली में भेजता और वापस लाइट से इंदौर आकर नई गाड़ी चोरी करके ले जाता। वह गैंग के सदस्यों के साथ दिन में शहर में रेकी करते एवं सुबह-सुबह गाडिय़ों को चोरी करके ले जाते। आरोपी ने लसूडिया से हैरियर एवं खजराना से बलेनो गाड़ी चोरी कर ले जाना स्वीकार किया है। इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है,कई रहस्य सामने आने की संभावना है। पुलिस को उसके दो साथियों के बारे में सुराग मिले हैं। इनकी भी तलाश की जा रही है।
इंदौर
शातिर वाहन चोर राणा से पूछताछ में हुए कई खुलासे, गिरोह के अन्य सदस्यों का भी मिला सुराग
- 15 Feb 2022