इंदौर। एक शातिर वाहन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे दो गाड़ी चोरी की बरामद की है।
सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने बताया कि फरियादी गुरूचरण सिंह पिता बचनसिंह निवासी गीता विहार खण्डवा रोड ने एक्टिवा चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस चोर की तलाश कर रही थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे, जिसमें एक संदिग्ध नजर आ रहा था। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि नार्थ तोड़ा स्थित सुलभ काम्पलेक्स के पीछे एक व्यक्ति चोरी की गाड़ी बेचने के लिए किसी का इंतजार कर रहा है। इस पर एक टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा।
पूछताछ में उसने अपना नाम फरहत हुसैन उर्फ जावेद पिता शोकत हुसैन निवासी ग्रीन पार्क कालोनी बताया। उससे गाड़ी के कागजात मांगे तो वह बहाना बनाने लगा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने गाड़ी चोरी करना कबूला। उसकी निशानदेही पर एक अन्य गाड़ी भी जब्त की है, जो उसने चोरी की बताई। पुलिस ने बताया कि फरहत हुसैन उर्फ जावेद के आपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं।
इंदौर
शातिर वाहन चोर से दो गाड़ी जब्त
- 22 Oct 2021