Highlights

मनोरंजन

शांत हो जाइए: शशि थरूर का मज़ाक उड़ाने पर जावेद अख्तर को ट्रोल कर रहे यूज़र्स से शबाना

  • 09 Sep 2021

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के हिंदी में 'एक अजनबी हसीना से' गाना गाने पर गीतकार जावेद अख्तर द्वारा मज़ाक उड़ाने के बाद गीतकार की आलोचना को लेकर शबाना आज़मी ने ट्रोल्स को जवाब दिया है। शबाना ने ट्विटर पर कहा, "सभी ट्रोल्स, शांत हो जाइए। शशि हमारे अच्छे दोस्त हैं, जावेद की टिप्पणी केवल एक मज़ाक थी।"