इंदौर। इस बार देरी से विदा हुए मानसून के बाद अब ठण्ड में मौसम बारिश जैसा बना हुआ है। बादलों छाने और गरजने के साथ सर्द हवाओं का दौर है। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि शाम को तेज हवा के साथ रात का 7 डिग्री सेल्सियस रहा और रात जिससे काफी ठण्ड रही। मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक 8 से 9 डिग्री तापमान गिरने की संभावना जताई है जिससे सर्दी बनी रहेगी।
इन दिनों शहर के कुछेक हिस्सों हल्की फुहारें भी हो रही है। पिछले साल 18 जून को आया था और 10 अक्टूूबर को विदा हुआ था लेकिन जिस प्रकार से बीच-बीच में बादल छाने के साथ मौसम बदल रहा है, वह बारिश के मौसम का अहसास करा रहा है। सोमवार को दिन में धूप के साथ हल्की ठण्ड थी और फिर शाम को बादल छाने के साथ सर्दी बढ़ गई। वहीं मंगलवार की सुबह से सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं हुए। मौसम विशेषज्ञ (एग्रीकल्चर कॉलेज) रणजीत वानखेड़े ने बताया मंगलवार सुबह मामूली धुंध थी ली लेकिन 500 मीटर से ज्यादा पर विजिहबिलिटी थी। जिस प्रकार रात को सर्द हवाएं थी, मंगलवार सुबह हवा की गति 0.014 किमी थी लेकिन ठण्ड ने कंपकंपी बनी हुई है। अभी हवा का रुख नार्थ-ईस्ट की ओर है।
पिछले दो सालों से जनवरी के पहले हफ्ते में मौसम सर्द ही रहा है। इस दौरान दिन का तापमान 21 से 23 डिग्री से व रात का न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है। इस बार जनवरी में शनिवार रात को ही पारा 11.7 डिग्री पर आया जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रहा। बाकी दिनों में रात का तापमान 13 से 15.4 डिग्री तक रहा। मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तकत आसमान साफ रहने के साथ खासी ठण्ड की संभावना जाहिर की है।
इंदौर
शीतलहर ने कंपकंपाया, तेज सर्द हवाओं के साथ गिरा रात का तापमान, अब एक हफ्ते ठण्ड के आसार
- 11 Jan 2022