Highlights

उत्तर-प्रदेश

शादी के 16 दिन बाद ही लड़की को भगा ले गया युवक

  • 26 May 2023

सीतापुर। शादी के 16 दिन बाद एक युवक ने घर में हंगामा खड़ा कर दिया। युवक का गांव की ही किसी लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन इसी बीच युवक की कहीं और शादी हो गई। शादी के बाद युवक को दुल्हन को घर ले आया। युवक की शादी चार मई को हुई थी। कुछ दिन बीतने के बाद युवक 20 मई को गांव की एक नाबालिग लड़को को भगा ले गया और मंदिर में जाकर शादी कर ली। इसकी जानकारी जब पहली पत्नी को हुई तो उसने जमकर बवाल काटा। इतना ही नहीं लड़की के घर वाले भी लड़के के तलाश में जुट गए।
युवक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखा दी गई। इस बीच युवक की पत्नी ने अपने पति और उसकी प्रेमिका को रामगढ़ चौराहे पर साथ देख लिया। इस दौरान नाबालिग लड़की के घर वाले भी मौके पर पहुंच गए। नाबालिग और उसके शादीशुदा प्रेमी को हिरासत में लिया गया है। इसे लेकर लड़की के परिजन काफी समय से एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे। बुधवार को एफआईआर लिखी गई थी।
मामला संदना थानाक्षेत्र के एक गांव का है। आरोपी युवक छोटू की चार मई को शादी हुई थी। पहली पत्नी का आरोप है कि 20 मई को गांव की ही एक नाबालिग लड़की  को भगा ले गया। नाबालिग लड़की के परिजनों ने थाने में तहरीर दी मगर सुनवाई नहीं हुई। गुरुवार को नाबालिग और आरोपी युवक को एक साथ लड़की के परिजनों ने देख लिया। इस बीच उसकी पहली पत्नी भी आ गई। दोनों ने मिलकर रामगढ़ चौराहे पर बवाल किया। हंगामे के बाद मिश्रिख पुलिस ने किशोरी व उसके शादीशुदा प्रेमी को हिरासत में ले लिया। कोतवाल मिश्रिख़ जितेंद्र ओझा ने बताया कि दोनों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान