Highlights

मनोरंजन

शादी के 21 साल बाद पत्नी लीजा जॉन से अलग होंगे कमल सदाना

  • 12 Jul 2021

बी-टाउन इंडस्ट्री में जितनी तेजी से रिश्ते बनते हैं उतनी ही तेजी से बिगड़ते भी हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने शादी के 15 साल बाद दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक लिया। वहीं अब बॉलीवुड के एक और कपल के रिश्ते में दरार आ गई है। ये एक्टर और कोई नहीं काजोल के को-स्टार कमल सदाना है। कमल सदाना शादी के लगभग 21 साल बाद अपनी पत्नी लीजा जॉन से अलग हो रहे हैं। लीजा जॉन मेकअप आर्टिस्ट हैं। तलाक लेने की बात का खुलासा खुद कमल सदाना ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू किया। कमल सदाना ने कहादो लोग समझदार हो जाते हैं और अपने अपने रास्ते चले जाते हैं। ऐसा सब जगह होता है। हम भी उनमें से एक है।