इंदौर।राजीव आवास विहार में रहने वाली महिला ने पति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। लसूडिय़ा पुलिस के अनुसार शिवानी सेठ की शिकायत पर पति सिद्धार्थ शेठ के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि दोनों ने एक माह पहले ही आपसी सहमति से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। आरोपी कल आरोपी उसका मोबाइल चेक करने लगा। मैसेज पढऩे के बाद वह शंका कर गालीगलौच करने लगा, विरोध किया तो मारपीट कर दी। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है। उधर सांवेर में रहने वलाी नीमाबाई चौधरी ने पति शेखर के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। आरोपी ने आंगन में बर्तन साफ करने को लेकर गाली देना शुरू कर दिया। महिला ने विरोध किया तो पति ने डंडे से उसकी पिटाई कर दी।
सफाईकर्मी से महिला ने की बदसलूकी
नगर निगम के एक कर्मचारी की शिकायत पर एक महिला के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और जातिसूचक शब्द कहने की शिकायत भी दर्ज हुई है । राजेंद्र नगर थाने में फरियादी सचिन भंवरी निवासी समाजवाद नगर की शिकायत पर आरोपी शबाना कुरेशी के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है। सचिन सफाईकर्मी के है, कल वह अमितेश नगर में जब वह सफाई कर रहा था, तभी कचरा उठाने की बात पर आरोपी महिला ने उसके साथ बदसलूकी करते हुए जाति सूचक शब्द कहे थे।
इंदौर
शादी के एक माह बाद पति-पत्नी में विवाद
- 31 Jul 2021