हैदराबाद. हैदराबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शादी का प्रस्ताव ठुकराने के बाद एक महिला व्यवसायी (बिजनेसवुमन) ने टीवी एंकर का अपहरण कर लिया. पुलिस के मुताबिक, व्यवसायी महिला को एक टेलीविजन एंकर का पीछा करने और उसके विवाह प्रस्ताव ठुकराने के बाद अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. महिला के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को उस टीवी एंकर के रूप में पेश किया और फिर कथित तौर पर उसे धोखा दिया और पैसे लेकर गायब हो गया.
आरोपी महिला की पहचान भोगिरेड्डी त्रिशा के रूप में हुई है जो पांच स्टार्टअप कंपनियों की प्रबंध निदेशक हैं. त्रिशा ने टीवी म्यूजिक चैनल के एंकर प्रणव की प्रोफाइल मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर देखी और उसके बाद प्रणव से संपर्क किया. जब प्रणव ने विवाह प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो उसका अपहरण कर लिया. इस दौरान त्रिशा ने अपने साथियों की मदद भी ली. इसके बाद प्रणव किसी तरह बचकर भाग निकला और फिर पुलिस को पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए मदद मांगी.
हालांकि, जांच से पता चला कि प्रणव की वैवाहिक प्रोफ़ाइल को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से पेश किया गया था. महिला दो साल पहले भारत मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए चैतन्य रेड्डी नाम के एक अज्ञात व्यक्ति के संपर्क में आई. जैसे-जैसे बातचीत आगे बढ़ी, उन्होंने व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर चैट करना शुरू कर दिया. पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान दिलचस्प जानकारी सामने आई है.
कुछ समय बाद उस व्यक्ति ने अच्छे रिटर्न का वादा करते हुए उससे अपने बिजनेस में निवेश करने के लिए कहा.पुलिस के अनुसार, त्रिशा ने कथित तौर पर यूपीआई के माध्यम से उस व्यक्ति को 40 लाख रुपये का भुगतान किया, लेकिन पैसे मिलने के बाद वह अनजान शख्स महिला की अनदेखी करने लग गया.
हालांकि, बाद में उसे एहसास हुआ कि खाताधारक विवाह साइट पर प्रोफ़ाइल चित्र के रूप में अपनी तस्वीर के बजाय टीवी एंकर की तस्वीर का उपयोग कर रहा था.
साभार आज तक
देश / विदेश
शादी का ऑफर ठुकराने पर एक महिला व्यवसायी ने TV एंकर को किया किडनैप
- 24 Feb 2024