Highlights

मनोरंजन

शादी के चार महीने बाद दीया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म

  • 15 Jul 2021

उन्होंने आगे लिखा, 'ये शब्द इस समय वैभव और मेरी भावनाओं का पूरी तरह से उदाहरण हैं। हमारे दिल की धड़कन, हमारे बेटे अव्यान आजाद रेखी का जन्म 14 मई को हुआ था। जल्दी पहुंचने के बाद, नवजात आईसीयू में नर्सों और डॉक्टरों द्वारा हमारे छोटे से चमत्कार की देखभाल की गई है।'