Highlights

इंदौर

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

  • 19 Oct 2021

इंदौर। शादी के नाम पर युवक ने एक युवती के साथ दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। सदरबाजार पुलिस ने बताया कि आरोपी विकास बसवाल निवासी इमली बाजार के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है। एक पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और लगातार उसकी आबरू से खिलवाड़ करता रहा।
युवती से छेड़छाड़
इसी प्रकार एक अन्य मामला रावजी बाजार थाने में दर्ज हुआ है। यहां एक युवती ने आरोपी शांतनु निवासी चंद्रभागा के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकाने की धाराओं में केस दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी शांतनु उसकी बहन से छेड़छाड़ करता है और उसे फोन लगाकर बहन से बात करवाने का दबाव बनाता है, वह विरोध करती है तो उसे धमकी देता है कि वह उसके भाई की हत्या कर देगा। इसी तरह