Highlights

इंदौर

शादी का झांसा देकर छात्रा से बनाए संबंध

  • 23 Aug 2024

 मुकरा तो पीडि़ता ने दर्ज कराया रेप का केस
इंदौर। एमआईजी पुलिस ने एक छात्रा  की शिकायत पर उसके दोस्त के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक छतरपुर की  रहने वाली 25 साल की छात्रा ने उसके दोस्त के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया है।
  एमआईजी थाना प्रभारी मनीष लोधा के मुताबिक छात्रा की शिकायत पर ऋषि शर्मा भारद्वाज निवासी सेन्ट्रल कोतवाली पर रेप का केस दर्ज किया है। आरोपी दोस्त ने इंदौर में कोचिंग के दौरान छात्रा से दोस्ती बढाई। परिवार से मुलाकात के बाद शादी की बात कही। आरोपी युवक ने छात्रा को गुमराह कर अपने ऑफिस के पास लैट दिलवाया और छात्रा के साथ सबंध बनाता रहा। फिर शादी के बात से मुकर गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।
   2023 में हुई थी आरोपी से पहचान
पीडि़ता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह 2022 से इंदौर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। मार्च 2023 में उसकी ऋषि से पहचान हुई। कोचिंग आने जाने के दौरान वह उससे मिलता था। इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई और एक दूसरे को पंसद करने लगे। ऋषि ने कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। तब छात्रा ने घरवालों से बात कर जबाब देने की बात कही। परिवार के लोगो से बात की तो वह तैयार हो गए। मोबाइल से ऋषि की जीजा और दीदी से बात कराई। ऋषि के पिता गोपाल भी परिवार के लोगो से शादी की बात कर चुके थे।
फ् लैट दिलाकर सबंध बनाए
ऋषि का एमआईजी में ऑफिस था। 25 जनवरी 2024 को एमआईजी इलाके में मुझे फ्लैट दिला और वहां आने जाने लगा। उसने एक दिन कहा कि जब शादी करना है तो पढ़ाई बंद कर दो। उसके कहने पर पढ़ाई बंद कर दी। फ्लैट पर आने जाने के दौरान उसने कई बार उसने सबंध बनाए। 17 जुलाई को पीडि़ता को अपने घर महाराजपुर जाना था। उस दिन ऋषि ने कॉल कर कहा कि वह उससे शादी नही करना चाहता। कारण पूछने पर फोन काट दिया। इसके बाद पीडि़ता ने ऋषि के पिता गोपाल को कॉल किया। उन्हें ऋषि के बारे में बताया। पिता ने कहा कि जब वह शादी करने को तैयार नही है तो वह क्या कर सकते है। इसके अगले दिन ऋषि के पिता का कॉल आया और कहा कि अपने परिवार को लेकर इंदौर आ जाओ। इसके बाद ऋषि के ऑफिस पर दीदी को लेकर पहुंची। यहां उसके पिता गोपाल और ऋषि दोनों ने शादी की बात से इंकार कर दिया। इसके बाद महाराजपुर जाकर परिवार से बात की। वहां कि थाने में लिखित शिकायत कर इंदौर भेजी गई।