Highlights

इंदौर

शादी का झांसा देकर बनाता रहा संबंध, तीन बार गर्भपात भी कराया

  • 23 Apr 2022

दूसरी युवती से शादी करने की बात पता चली तो पीडि़्ता पुलिस के पास पहुंची ,
इंदौर। एक युवती को युवक न े दोस्ती के बाद प्यार का नाटक करते हुए शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इसके चलते पीडि़ता तीन बार गर्भवती हो गई। युवक उसे झांसे तीन देकर गर्भपात करा दिए। अब वह दूसरी युवती से शादी की तैयारी कर रहा था। इसी बीच पीड़्िता को पता चला तो वह पुलिस के पास पहुंची और प्रकरण दर्ज कराया।
परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय पीडि़ता मूल रूप से खरगोन जिले की रहने वाली है। यहा ंपर वह प्रायवेट जॉब करती है। उसने हरदा जिले के ग्राम गाडमोड में रहने वाले नरेंद्रसिंह के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है।नरेंद्र बैंककर्मी है। फेसबुक के जरिए उसकी नरेंद्र से पहचान हुई थी। बाद में हम दोनों मिले और हमारी दोस्ती हो गई। इसके बाद दोनों मिलने लगे और प्यार तक बात पहुंच गई। दोनों करीब तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे। इस दौरान नरेंद्र ने कई बार युवती से संबंध बनाए, जिसके चलते वह तीन बार गर्भवती हो गई। तीनों बार नरेंद्र ने उसे जल्दी ही शादी करने का झांसा देकर उसका गर्भपात करवा दिया।  कुछ दिन पहले युवती को पता चला कि नरेंद्र किसी अन्य युवती से शादी करने वाला है। इसके बाद वह कल थाने पहुंची और नरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कराया। मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्दी ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।