Highlights

इंदौर

शादी का झांसा देकर रेप

  • 02 Dec 2023

इंदौर। तेजाजी नगर में एक स्टूडेंट के साथ रेप का मामला सामने आया है। पढ़ाई के दौरान आरोपी ने पहचान कर पीडि़ता के साथ दोस्ती की ओर संबध बनाए। पुलिस ने रेप ओर छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक 25 साल की युवती की शिकायत पर रविकांत निवासी टाईम्स स्केअर ब्लॉक सी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीडि़ता के मुताबिक जनवरी 2021 से उसकी रविकांत से पहचान हुई। वह पढ़ाई के सिलसिले में एक दूसरे से बात करने लगे। इसके बाद पीडि़ता से दोस्ती कर रविकांत उसे घुमाने फिराने लगा। उसने पीडि़ता से कहां कि वह उसे पंसद करता है। शादी करना चाहता है। रविकांत ने इस दौरान उसके साथ कुछ फोटो भी लेकर अपने मोबाइल में रखे। बाद में रविकांत ने युवती के साथ संबध बनाए। वही शादी की बात से इंकार करने लगा। आरोपी रविकांत ने युवती से कहां कि उसके मुताबिक काम करना पड़ेगा। जिसमें फोटो वायरल करने की धमकी देकर पीडि़ता से रुपए भी वसूले। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।