Highlights

इंदौर

शादी का झांसा देकर लूटी अस्मत, क्रेडिट कार्ड लेनदेन का मामला दुष्कर्म और ब्लेमेलिंग में बदला

  • 24 Aug 2024

इंदौर। पुलिस के पास पहुंचा क्रेडिट कार्ड के लेनदेन का मामला रेप और ब्लैकमेलिंग में बदल गया। एमआईजी पुलिस ने 33 साल की युवती की शिकायत पर राजकुमार पुत्र गोपीकृष्ण मूंदडा निवासी मुरलीधर व्यास कॉलोनी बीकानेर के खिलाफ रेप और ब्लैकमेंलिग का केस दर्ज किया है। युवती ने पुलिस को बताया कि फरवरी माह में उसकी शादी हुई है। राजकुमार उसका पहला प्रेमी है। जिससे मेट्रोमोनियल साइट से अगस्त 2021 में दोस्ती हुई। बातचीत बढ़ी तो दोनों एक दूसरे को पंसद करने लगे। राजकुमार ने कहा कि वह शादी करना चाहता है। इसलिये मिलने घर आ रहा है। नवंबर 2021 में वह घर आया और उसने शादी की बात कर जबरदस्ती संबंध बनाए। इसके बाद वह होटल में दो से तीन दिन रूका। वहां मिलने बुलाया। राजकुमार क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करता है, इसलिय युवती ने भी उससे अपना क्रेडिट कार्ड बनवा लिया। लेकिन राजकुमार ने उसे अपने पास ही रखा और शॉपिंग करने लगा। युवती ने 2022 में राजकुमार को परिवार से मिलवाया। उन्होंने शादी को लेकर हां कर दी। अक्टूबर 2023 में राजकुमार ने बात करने से इंकार कर दिया। उसने कहा कि में शादी नहीं कर पाउंगा। सिर्फ रूपए को लेकर ही तुमसे झूठे वादे किये थे। नवंबर 2023 में राजकुमार ने दूसरी लडक़ी से शादी कर ली और क्रेडिट कार्ड बंद करने और रुपए वापस करने से इनकार कर दिया। इस पर युवती ने राजकुमार के खिलाफ जालसाजी की शिकायत कर दी। राजकुमार ने धमकी दी कि उसके खिलाफ शिकायत वापस नहीं ली तो होटल में टीवी के ऊपर कैमरे लगाकर कुछ वीडियो बनाए थे। वह वायरल कर देगा। युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी बदनामी नहीं हो। इसलिये उसने सिर्फ रूपए को लेकर शिकायत की। लेकिन राजकुमार उक्त शिकायत वापस लेने के लिये धमका रहा था। इसलिये माता माता-पिता को इंदौर आकर पूरी जानकारी दी। पीडि़ता के साथ परिवार के लोग गुरुवार को थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।