इंदौर। एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बताया, फिर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने आरोपी को उज्जैन से गिरफ्तार किया।
महिला ने पुलिस को बताया कि प्रदीप साहू निवासी पवासा मक्सी रोड उज्जैन के द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया एवं वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर रुपए ऐठता है। किसी को बताने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। उक्त शिकायत पर धारा 376 ( 2 ) छ, 376 ( 2 ) 1,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 354 सी भा द वि एवं 66 ई आईटी एक्ट का इजाफा किया गया। पुलिस ने आखिर फरार बदमाश को पकड़ा लिया, वह काफी शातिर है। उक्त कार्यवाही में महिला थाना से उनि रूपाली भदौरिया, सउनि बूद्धा, मआर यशोदा, आर मनोज की सराहनीय भूमिका रही है।
इंदौर
शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला उज्जैन से पकड़ाया
- 06 Aug 2021