Highlights

जयपुर

शादी के बाद हनीमून मनाने जयपुर आया कपल, होटल से गायब हो गई दुल्हन

  • 08 Aug 2023

जयपुर. राजस्थान की जयपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां मध्य प्रदेश से नई नवेली दुल्हन पति के साथ हनीमून मनाने गुलाबी नगरी जयपुर आई. दोनों जयपुर के पर्यटक स्थल घूमने के बाद होटल पहुंचा और दूल्हा आगे की डेस्टिनेशन के गाड़ी बुक करने बाहर निकला. कुछ देर बाद वापस लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी कमरे में नहीं थी. दूल्हे ने हर तरफ अपनी पत्नी को ढूंढा पर वह उसे कहीं नहीं मिली.  
इसके बाद दूल्हे ने होटल के सीसीटीवी खंगाले तो उसमें दिखा कि उसकी पत्नी अपना सामान लेकर होटल से जाती हुई नजर आई. तुरंत ही पीड़ित दूल्हे ने झोटवाड़ा पुलिस थाने में दुल्हन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले 24 वर्षीय युवक की बीते 29 जुलाई को 22 वर्षीय युवती से भोपाल में ही शादी हुई थी. शादी के बाद 5 अगस्त को हनीमून मनाने के लिए दोनों जयपुर आए. जहां चौमू पुलिया के पास एक होटल में रूम बुक किया. इसके बाद सुबह 12 बजे करीब दोनों पति-पत्नी आमेर किला घूमने निकल गए और करीब 3 बजे घूमने फिरने के बाद होटल लौट आए. थके पति-पत्नी कुछ देर आराम करने के बाद सीकर के रिंगस स्थित बाबा खाटूश्याम जी मंदिर दर्शन करने का प्लान किया. इसके बाद पति कमरे में पत्नी को छोड़कर होटल के पास कार बुक करने के लिए चला गया. इसके बाद कार बुक कर सिर्फ 15 मिनट बाद दूल्हा होटल के कमरे में आया लेकिन दुल्हन नहीं मिली.
साभार आज तक