Highlights

देश / विदेश

शादी के लिए जबरदस्ती झारखंड ले जा रहे थे माता-पिता, ट्रेन रुकवाकर 23 साल की युवती को छुड़ाया

  • 30 Oct 2021

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के साथ आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रूकवाकर एक 23 वर्षीय युवती को छुड़ाया। युवती एनसीआर के एक प्रमुख विश्वविद्यालय से कानून की छात्रा है और वह अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती थी, लेकिन उसे शादी के लिए मजबूर किया जा रहा था और उसके माता-पिता उसे जबरदस्ती शादी के लिए झारखंड ले जा रहे थे।
दिल्ली महिला आयोग के अनुसार उसे 26 अक्तूबर को युवती के एक दोस्त से उसे मर्जी के खिलाफ शादी के लिए झारखंड ले जाने के बारे में शिकायत मिली थी। इसके बाद आयोग की टीम ने सेल फोन के माध्यम से युवती से संपर्क करने की कोशिश की और आखिरकार 27 अक्तूबर को उसका पता लगाने में सफल रही। टीम को सूचना मिली कि उसे उसी दिन दोपहर में ट्रेन से झारखंड ले जाया जा रहा है।
टीम ने तुरंत दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर एक समन्वित प्रतिक्रिया तैयार की और टीम 27 अक्तूबर को रेलवे स्टेशन पहुंची। उस समय तक युवती को ट्रेन में चढ़ा दिया गया था और टीम ने तुरंत रेलवे सुरक्षा बल से संपर्क किया और ट्रेन को आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर रोक दिया, जहां से युवती को बचा लिया गया था। 
इसी बीच आयोग ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए और आयोग युवती की मदद और समर्थन करना जारी रखेगा।

 

साभार अमर उजाला