Highlights

झांसी

शादी के सात दिन बाद ट्रेन से कटकर दूल्हे की मौत

  • 19 Dec 2024

झांसी. यूपी के झांसी में शादी के सात दिन बाद दूल्हे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. उसका शव झांसी-कानपुर रेल लाइन पर पड़ा मिला. सुसाइड की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि युवक सुबह दुकान पर जाने की बात कहकर घर से निकला था. मगर इसके बाद लौट कर नहीं आया. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया था. 
आपको बता दें कि पूरा मामला झांसी जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र के भरोसा गांव का है, जहां रहने वाला 21 वर्षीय शिवम अहिरवार पुत्र ठाकुरदास अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी बड़ी बहन संगीता की शादी हो चुकी है. पिता खेती किसानी करते हैं. 
मृतक के चाचा जयप्रकाश ने बताया कि शिवम बलरामपुर में अपने जीजा के घर पर रहकर पानी पुरी का काम करता था. 11 दिसंबर को उसकी शादी दतिया के कालीपुरा गांव निवासी काजल से हुई थी. शादी के बाद से बहू घर पर थी. घर में खुशियों का माहौल था. लेकिन बुधवार की सुबह करीब 9 बजे शिवम दुकान से सौदा लाने की बात कहकर घर से चला गया, फिर इसके बाद लौटकर नहीं आया. फोन लगाया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था. 
आशंका होने पर उसकी तलाश शुरू की गई. दोहपर में सूचना मिली कि रेलवे पटरी के पास एक युवक की लाश पड़ी है. जब मौके पर पहुंचे तो लाश शिवम की थी. जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. नई नवेली दुल्हन काजल बेसुध हो गई. 
साभार आज तक