उज्जैन। शहर में बुध-गुरू की दरम्यानि रात्रि में एक युवक की हत्या हो गई। गुरूवार को उसकी शादी की सालगिरह थी। रात को अपनी पत्नी को विश करने के बाद घर के बाहर निकला तो मौत ने युवक को विश किया।
बुध-गुरू की दरम्यानि रात्रि 1.30 बजे कलालसेरी नमक मंडी में रहने वाले अंकुर उर्फ अंतु भाया पिता गोपाल शर्मा आयु 42 साल की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। गुरूवार को उसकी शादी की सालगिरह थी और रात में वह दोस्तों के साथ पार्टी मना रहा था। उसने पत्नी को विश किया और घर के बाहर घूमने का कह कर निकला। मृतक के पिता गोपाल शर्मा ने बताया कि अंकुर ने पत्नी को फोन पर कहा था कि खाना लगाकर रखना मैं घर लौट रहा हूं। दोनों साथ मिलकर खाना खाएंगे लेकिन वह काफी देर तक घर नहीं आया। अंकुर की पत्नी ने शोर सुनकर मुझे नींद से जगाया तो बहू और पत्नी के साथ सड़क पर गए तो जैन मंदिर के पास अंकुर खून से लथपथ हालत में मिला। उसे अन्य लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद अंकुर को मृत घोषित कर दिया।
हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि अंकुर उर्फ अंतु भाया रात में दोस्तों के साथ पार्टी मना रहा था। मौके से बीयर की बाटलें व खाली डिस्पोजल भी मिले हैं। अंकुर के पैर में चाकू मारा गया था। अत्यधिक खून बहने से उसकी मृत्यु हुई होगी। अभी तक हत्यारों के नाम सामने नहीं आए हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी है।
फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश
देर रात नमक मंडी कलालसेरी क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले की जांच रात में ही पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई थी। सीएसपी ओ.पी.मिश्रा ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के अलावा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग देख कर हमलावरों की धरपकड़ शुरू की गई हैं।
जिला अस्पताल परिसर में लगी भीड़
अंकुर शर्मा उर्फ अंतु भाया की हत्या की जानकारी लगने के बाद उसके दोस्तों के अलावा परिजन व परिचितों की जिला अस्पताल में भीड़ लग गई। इधर खाराकुआं पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक सरकारी डिपार्टमेंट में पेटी कॉन्टेक्ट पर काम करता था।
उज्जैन
शादी की सालगिरह पर युवक की हत्या
- 21 Apr 2023