Highlights

इंदौर

शादी तय कर बनाए सम्बंध फिर कर दिया इंकार

  • 21 Jun 2024

इन्दौर। विजय नगर पुलिस को एक युवती ने बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर यजुवेन्द्र पिता सीताराम बैरागी निवासी इंद्रपुरी कालोनी के खिलाफ शिकायत दर्ज की। पीडि़ता ने बताया कि यजुवेन्द्र और उनके बीच दोस्ती थी जिसके बाद यजुवेन्द्र ने शादी करने का बोला तो दोनों परिवारों ने आपसी रजामंदी से दोनों की शादी तय कर दी। जिसके बाद यजुवेन्द्र ने शादी से पहले ही कई बार युवती के साथ शारीरिक सम्बंध बनाए। पीडि़ता ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो वह मुकर गया और अपशब्द कहकर मारपीट करने लगा। मामले में जब पीडि़ता के माता-पिता ने युवक से बात की तो उन्हें भी अपशब्द कहकर धमकाया।

अवैध बोरिंग करते पकड़ाए, गाड़ी जब्त
इंदौर। जिला प्रशासन ने लंबे समय बाद अवैध बोरिंग के मामले में कार्रवाई करवाई है । भूजल स्तर गिरने की वजह से गर्मियों में बोरिंग पर बैन किया गया था ,बावजूद इसके लसूडिया क्षेत्र में बोरिंग हो रहा था । इलाके के पटवारी को खबर मिली तो गाड़ी जप्त करवा कर प्रकरण दर्ज करवाया है। लसूडिय़ा थाने में पटवारी सुमित शर्मा की शिकायत पर आरोपी एम मुरूगन, कमल चौधरी ,सूरज गुर्जर और राजेश चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुरूगन गाड़ी मालिक है, जबकि कमल चौधरी, सूरज और राजेश के प्लाट पर बोरिंग हो रहा था । जब जिला प्रशासन को सूचना मिली तो पटवारी ने मौके पर जाकर तफतीश की और फिर कार्रवाई करवाई । सूत्रों का कहना है बोरिंग के खेल में क्षेत्रीय थाने की पुलिस की पूरी मिली भगत रहती है, उन्हीं के संरक्षण में अवैध बोरिंग का काम होता है।