अम्बिकापुर. छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर में शादी कार्यक्रम में 1 हजार से अधिक की भीड़ जुटाकर कोरोना नियमों का उल्लघंन किया गया. इसको देखते हुए कलेक्टर संजीव कुमार झा के निदेर्शानुसार जिला प्रशासन की ओर से अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है. प्रशासन की टीम ने मैरिज हॉल को सील करने के साथ-साथ संचालक सहित वर-वधू पक्ष पर कुल 9 लाख 50 हजार रुपये का जुमार्ना लगाया गया है.
अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं इंसीडेंट कमाण्डर प्रदीप साहू ने बताया कि कलेक्टर संजीव कुमार ने इस मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं.उन्होंने आगे बताया कि कलेक्टर संजीव कुमार के निदेर्शानुसार 4 जुलाई को रिंग रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर अम्बिकापुर स्थित चौरसिया मैरिज गार्डन में 2 जुलाई शुक्रवार को संपन्न हुए वैवाहिक कार्यक्रम की जांच की गई. जांच में पता चला कि करीब 1 हजार लोगों को एकत्रित कर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था.
उन्होंने बताया कि जिले में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या 50 निर्धारित की गई है. जबकि इस वैवाहिक कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन के नियम के उल्लघंन के कारण चौरसिया मैरिज गार्डन के संचालक विरेन्द्र चौरसिया पर 4 लाख 75 हजार का जुमार्ना लगाया है.
अम्बिकापुर
शादी में जुटाई 1000 से अधिक भीड़, प्रशासन ने लगाया 9.5 लाख का जुर्माना
- 08 Jul 2021