इंदौर. बाणगंगा क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खाने-पीने के विवाद में हत्या की बात कही है, जबकि परिजन शादी में नाचने को लेकर हुए विवाद के बाद घटना को अंजाम देने की बात कह रहे हैं। एक बदमाश ने मंगलवार रात करीब 11 बजे युवक के पेट में 10 से ज्यादा चाकू से वार किए थे। बदमाश तब तक उसे मारते रहे, जब तक वह जमीन पर गिर नहीं गया।
सीएसपी डॉ. प्रशांत चौबे ने बताया कि मृतक आकाश पिता राधेश्याम यादव निवासी भोलेनाथ काॅलोनी मारुति नगर था। मंगलवार रात करीब 11 बजे आरोपी अमन चोटी ने आकाश पर चाकू से वार किया था। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच की तो पता चला कि कॉलोनी में रहने वाले टेंट व्यवसायी राहुल नाथ और उसके नौकर अमन का दो-तीन दिन पहले खाने-पीने की बात को लेकर आकाश से विवाद हुआ था। इसी विवाद से गुस्साए राहुल ने आकाश की हत्या की प्लानिंग की। राहुल ने नौकर अमन ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ वारदात में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार इनका लंबे समय से विवाद चल रहा था।