बिहार में रामायण काल की तरह स्वयंवर रचाकर अनोखी शादी का मामला सामने आया है। स्वयंवर विवाह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान दूल्हे ने धनुष तोड़कर दुल्हन के गले में वारमाला डाल दी। सारण जिले के सोनपुर प्रखंड के सबलपुर पूर्वी क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान सतयुग की तरह धनुष स्वयंवर का आयोजन किया गया। सतयुग में जिस प्रकार भगवान श्रीराम ने धनुष तोड़ कर सीता संग विवाह रचाया था, ठीक उसी तरह से कलियुग में धनुष स्वयंवर का आयोजन किया गया।
राज्य
शादी में 'राम' बन दूल्हे ने तोड़ा धनुष, फिर दुल्हन के गले में डाली वरमाला
- 28 Jun 2021