इंदौर। राजगढ़ पुलिस ने ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो शादी समारोह से पलक-झपकते लाखों के आभूषण और नकदी गायब कर देता था। पुलिस से बचने के लिए होटल-लाज की जगह अस्पतालों की ओपीडी में रात रुकते थे। गूगल से नजदीकी मैरिज गार्डन ढूंढ कर प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों से चोरी करवाते थे। बदमाशों ने इंदौर की घटनाओं का खुलासा किया है।
आरोपित कोको उर्फ अनिकेत, अनिकेश कडिय़ा गांव के सांसी गिरोह के सदस्य हैं। आरोपितों से 53 लाख रुपये कीमती 659 ग्राम सोना, 1164 ग्राम चांदी बरामद हुई है। एसपी (राजगढ़) आदित्य मिश्रा के मुताबिक राजगढ़ में पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ की तो उन्होंने इंदौर सहित भोपाल, उदनखेड़ी, आगर, गुना, उज्जैन, सारंगपुर और मिर्जापुर में चोरी करना स्वीकारा है।
ऐसे करते थे रेकी
आरोपितों ने बताया कि पहचान उजागर होने के डर से कभी होटल-लाज का इस्तेमाल नहीं करते थे। वह अस्पतालों की ओपीडी में जाकर सो जाते थे ताकि उन पर शक न हो। सुबह उठते ही नजदीकी मैरिज गार्डन ढूंढ कर रैकी कर लेते थे। कारों की आवाजाही और डेकोरेशन से अंदाजा लगा लेते थे कि शादी का आयोजन कैसा है।
सूट-बूट में जाते चोरी में दक्ष बच्चे
चोरी प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों के माध्यम से करवाई जाती थी। गैंग का मुख्य सदस्य बाहर ही रहता था। बच्चे को सूट-बूट में सगाई या शादी समारोह में भेज देते थे। उनका टारगेट दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता होते थे। जैसे ही उनका ध्यान भटकता बच्चा आभूषण से भरा बैग लेकर गायब हो जाता था।
सगाई, शादी और ब्राइडल शूट जैसे आयोजन चोरों का टारगेट
एसपी के मुताबिक आरोपितों ने इंदौर के राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र में भी घटना की है। इंदौर पुलिस को आरोपितों की जानकारी दे दी गई है। भोपाल पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपितों ने बताया कि उनका टागरेट सगाई, शादी और ब्राइडल शूट जैसे आयोजन होते थे। गिरोह द्वारा पूरे देश में इसी तरह घटनाएं की जाती है।
इंदौर
शादियों में गहने चुराकर अस्पताल में बिताते थे रात, सूट-बूट में जाते थे सांसी गिरोह के प्रशिक्षित बच्चे
- 23 May 2024