इंदौर। समीपस्थ पीथमपुर के सागौर थाना क्षेत्र में एक मकान मालिक ने मकान दिखाने के बहाने कमरे में बुला कर शादी शुदा महिला से दुष्कर्म करने का ममला सामने आया है।
उप निरीक्षक चांदनी सेंगर ने बताया कि सागौर थाना क्षेत्र की शादीशुदा महिला ने अपने परिजनों के साथ थाने पर पहुंच कर मुकदमा दर्ज करवाया कि रघुवंशी मोहल्ले में रहने वाले अजय पिता रूपसिंह बागवान (32) ने अपने मकान में बने कमरे दिखाने के बहाने मुझे बुलाया और कमरा बंद कर मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। अजय ने मुझे धमकी दी की अगर ये बात किसी को बताई तो जान से मार दूंगा। मैंने दुष्कर्म की बात अपने परिजनों को बताई। पुलिस ने महिला के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी अजय की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है। इस मामले में थाना प्रभारी प्रशांत पाल का कहना है कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
इंदौर
शादीशुदा दुष्कर्म, बहाने से मकान मालिक ने बुलाया था
- 25 Jul 2024