Highlights

इंदौर

शादी समारोह में चोरी करने वाला सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया, पौने दो लाख रुपए के जेवरात बरामद

  • 14 Dec 2021

इंदौर। शादी समारोह के दौरान होटल के कमरे से जेवरात चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर धरदबोचा। उसके पास से करीब पौने दो लाख रुपए के जेवरात बरामद किए गए हैं।
 सारिका पति जितेन्द्र जैन निवासी 23 सूर्यदेव नगर एयरपोर्ट रोड ने तेजाजीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि कोई अज्ञात बदमाश स्काई लाईन रिसोर्ट , बायपास रोड अनुराधानगर में शादी प्रोग्राम के दौरान होटल के दरवाजे का ताला तोडकर गोल्ड डायमंड का नेकलेस व ईयर रिंग आदि आभूषण चुरा कर ले गया है । पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने  घटना स्थल स्काई लाईन रिसोर्ट पहुंचकर आसपास बदमाशों की तलाश की तथा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चैक करते एक संदिग्ध को देखा।
पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को फुटेज दिखाया गया जिन्होने फुटेज में दिखाई दे रहे युवक की पहचान भोला दुबे निवासी मोरोद फाटे के रुप में हुई। पुलिस टीम ने तत्काल बदमाश के घर पहुंचकर भोला दुबे पिता दयाशंकर दुबे,मोरोद फाटा को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से आभूषण व ईयर रिंग तथा आर्टिफिशियल डायमंड करीबन 1,80,000 रुपये का सेट बरामद किया गया है । आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।