Highlights

इंदौर

शादी समारोह में नाबालिग ने लिफाफे और अन्य सामान से भरा बैग उड़ाया

  • 19 Feb 2024

इंदौर। पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी शहर के धर्मशालाओं, मैरिज गार्डनों में होने वाले विवाह समारोहों में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। अब विजय नगर इलाके में एक शादी समारोह में नाबालिग चोर ने वारदात को अंजाम देते हुए लिफाफे और अन्य सामान से भरा बैग उड़ा लिया। मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार भेरु लाल पिता गंगाराम परमार,सुखलिया के बेटे निर्मल परमार की शादी का समारोह कस्तूरी सभागृह में चल रहा था। समारोह के दौरान रिश्तेदार फोटो सेशन करवाने लगे। इसी दौरान एक नाबालिग वहां पहुंचा और गिफ्ट-लिफाफे से भरा बैग लेकर वहां से फरार हो गया। कुछ देर बाद परिजनों ने बैग गायब देखा तो सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। उसमें एक नाबालिग बैग चुराता दिखाई दिया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने फुटेज देखे तो ये नाबालिग कुछ अन्य लोगों के साथ दिखाई दिया। इसके आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।