मंत्री सिलावट व डॉ.यादव ने कार्यों का जायजा लिया
इंदौर । जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने शिप्रा नदी में दूषित पानी को मिलने से रोकने के लिये किये जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सांसद अनिल फिरोजिया, विवेक जोशी, कलेक्टर आशीष सिंह आदि जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों साथ संयुक्त रूप से गत दिवस भ्रमण कर पिपल्याराघौ के समीप बनने वाले खान नदी पर कच्चा डेम तथा त्रिवेणी शनि मन्दिर के समीप खान नदी पर बनने वाले कच्चे डेम का अवलोकन किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर मंत्रीद्वय ने अवलोकन के दौरान कहा कि खान नदी का खराब पानी शिप्रा नदी में न मिले, इस सम्बन्ध में शासन द्वारा ठोस प्रयास किये जा रहे हैं। इस हेतु सरकार द्वारा विस्तृत योजना तैयार कर ठोस समाधान किया जायेगा। खान नदी के खराब पानी को शिप्रा नदी में रोकने के लिये पंथपिपलई से त्रिवेणी के बीच दो या तीन पक्के डेम का निर्माण करने के निर्देश मंत्रीद्वय ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। मंत्रीद्वय को जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ने कच्चे डेम निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। मंत्रीद्वय ने कहा कि साधु-सन्तों की इच्छा एवं उनकी भावना अनुसार शिप्रा नदी में खान नदी का खराब पानी न मिले, इसके लिये भविष्य में खान नदी पर दो-तीन स्थानों पर पक्के डेम बनाये जायेंगे, ताकि शिप्रा नदी में खान का खराब पानी न मिल पाये। अभी तक स्नान एवं विभिन्न पर्वों पर शिप्रा नदी में खान का खराब पानी न मिले, इसके लिये परम्परागत तरीके से कच्चा पाला मिट्टी का बांधकर पानी को रोका जा रहा था। अब भविष्य में स्थाई निदान के लिये कच्चे डेम के बदले पक्के डेम के निर्माण के लिये राज्य शासन के दिशा-निर्देश अनुसार ठोस कदम उठाये जायेंगे।
इंदौर
शिप्रा नदी में दूषित पानी को मिलने से रोकने लिए होंगे ठोस प्रयास
- 01 Jan 2022