कांग्रेस नेत्री रीना बौरासी सेतिया ने संभाला मोर्चा , फिर हुई गेहूं की खरीदी शुरू
इंदौर । सरकारी अधिकारियों के द्वारा शिप्रा स्थित सायलो में किसानों का गेहूं नहीं खरीदे जाने के कारण सैकड़ों किसान परेशान होने लगे । ऐसी स्थिति में मौके पर पहुंचकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की इंदौर संभाग की प्रवक्ता रीना बौरासी सेतिया ने मोर्चा संभाला, फिर जाकर किसानों की गेहूं की खरीदी शुरू हो सकी ।
रीना बोरासी सेतिया ने बताया कि हर दिन की तरह कल भी वे सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर थी । इस दौरे के दौरान ही किसानों का फोन आया । जिसमें किसानों के द्वारा यह बताया गया कि शिप्रा स्थित सायलों में सरकारी गेहूं खरीदी केंद्र पर उनका गेहूं नहीं खरीदा जा रहा है । सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी करने के लिए यह केंद्र बनाया गया । यह जानकारी सामने आते ही रीना बोरासी सेतिया तत्काल शिप्रा में पहुंच गई ।
इंदौर
शिप्रा में किसानों का गेहूं ना खरीदने पर जोरदार हंगामा
- 01 Apr 2023