पीसी सेठी अस्पताल के प्लांट का खुद मुख्यमंत्री ने किया था उद्घाटन
इंदौर। कोविड की दूसरी लहर में शहर के सैकड़ों मरीजों को आक्सीजन की कमी से जूझना पड़ा था। स्थिति इस कदर बिगड़ी थी कि इंदौर में सेना के विमान से आक्सीजन टैंकर बुलवाना पड़े थे। कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए शहर के सरकारी व निजी अस्पतालों में आक्सीजन के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। ऐसे में अस्पताल में भर्ती मरीजों को अब तरल आक्सीजन टैंक पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और अब अस्पतालों में लगे आक्सीजन जनरेशन प्लांट से मरीजों के उपचार में आसानी होगी है।
शहर के कुछ अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट तैयार हो चुके है और कुछ में अभी धीमी गति से काम किया जा रहा है। शा पीसी सेठी अस्पताल में जहां मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों एक माह पहले आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया था। यह प्लांट एक माह बाद भी अभी तक चालू नहीं हो सका है। अभी तक इसके शेड लगाने, विद्युत कनेक्शन व वार्ड से पाइप लाइन जोडऩे का काम ही पूरा नहीं हो सका है।
एमजीएम मेडिकल कालेज के आक्सीजन प्लांट नोडल आफिसर डा. ओपी गुर्जर के मुताबिक एमजीएम मेडिकल कालेज से जुड़े कुछ अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके है। इसके अलावा एमवायएच, सुपर स्पेशिएलिटी, ईएसआईसी माडल अस्पताल सहित कुछ अस्पतालों में जो आक्सीजन प्लांट लगाए जाना प्रस्तावित है उनका काम होना बाकी है।
इंदौर
शुभारंभ के एक माह बाद भी शुरू नही हुआ ऑक्सीजन प्लांट
- 03 Aug 2021