Highlights

इंदौर

शाम ए गजल

  • 01 Oct 2024

इंदौर। सेवा और संगीत  स्वर आलाप  एवं  स्टार फेन क्लब द्वारा  29 सितम्बर 2024 को शाम  6 30 बजे  से कुन्ती माथुर सभागृह में  शाम ए गजल कार्यक्रम का आयोजन किया  गया।  कार्यक्रम संयोजक हेमन्त अग्रवाल ने बताया  ने  की इस कार्यक्रम  मे संजय रियाना,संजय  लावरे और मेघा चौहान द्वारा सदाबहार  गज़़लों की प्रस्तुति  दी  । कार्यक्रम के  सूत्रधार  बॉलीवुड एंकर सतीश पांडे एवम संगीत संयोजन हेमेन्द्र महावर का  था । गज़़लों के इस सुरीले आयोजन  में एक से बढक़र एक गज़़लों की प्रस्तुति दी गयी ,कार्यक्रम में निम्नलिखित गज़़लों की प्रस्तुति दी गई ।
कार्यक्रम में जगजीत सिंह चित्रा सिंह,चन्दन दास, पंकज उधास, आशा भोसले,लता मंगेशकर, सुरेश वाडकर की गज़़लों को शुमार किया गया। खचाखच भरे हाल में तीनों सिंगर्स ने श्रोताओं की खूब दाद हॉसिल की। संगत कलाकार की बोडऱ् पर रवि सालके वॉयलिन पर राहुल मोयल,गिटार विकास जैन,तबला अनुपम वर्मा,ओकटोपेड सचिन मोरे,ढोलक पर हेमेंद्र महावर थे।