(जन्म-9 अगस्त 1892, मद्रास - मृत्यु- 27 सितंबर 1972, बंगलौर) एक विख्यात पुस्तकालाध्यक्ष और शिक्षाशास्त्री थे। जिन्हें भारत में पुस्तकालय विज्ञान का अध्यक्ष व जनक माना जाता हैं। एस. आर. रंगनाथन का जन्म 9 अगस्त 1892 को शियाली, मद्रास (वर्तमान चेन्नई) में हुआ था। रंगनाथन के योगदान का भारत पर विश्वव्यापी प्रभाव पड़ा। रंगनाथन ने भारत में कई पुस्तकालयों की स्थापना की थीं। रंगनाथन की शिक्षा शियाली के हिन्दू हाई स्कूल, टीचर्स कॉलेज, सइदापेट्ट में हुई थीं। मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज में उन्होंने 1913 और 1916 में गणित में बी. ए. और एम. ए. की उपाधि प्राप्त की। 1917 में उन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज, कोयंबतुर और 1921-23 के दौरान प्रेज़िडेंसी कॉलेज, मद्रास विश्वविद्यालय में अध्यापन कार्य किया।