विजयनगर पुलिस ने एडवाइजरी कंपनी पर दर्ज किया केस
इंदौर। विजयनगर पुलिस ने एडवाईजी कंपनी के मालिक पर केस दर्ज किया है। कंपनी ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर लाखों की ठगी की है। अभी एक फरियादी पुलिस के पास आया है। कुछ और लोगों के साथ में ठगी करने की बात भी सामने आ रही है। इससे ठगी की रकम भी बढने की संभावाना बताई जा रही है।
एसीपी कृष्णलालचंदानी ने बताया कि मंजीत पिता जोगीराम शर्मा निवासी कैथल हरियाणा की शिकायत पर चंदन पाटीदार के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी से संपर्क हुआ। आरोपी ने बताया कि उसकी कंपनी से शेयर मार्केट में निवेश का झांसा दिया। आरोपी ने झांसा दिया कि बहुत अ‘छा मुनाफा कमाकर उन्हें देगा। आरोपी से उनकी फोन पर बात भी हुई। उसकी बातों पर विश्वास कर डीमेट अकाउंट को मेरे ब्रोकर के माध्यम से कंपनी सा टवेयर से कनेक्ट कराया। उसने रूपए विभिन्न शेयरों में लगाने की बात कही। उसका किसी भी प्रकार का कोई फायदा नहीं मिला। उनके साथ में 51 हजार रूपए की धोखाधड़ी की है। जब आरोपी से रूपए वापस मांगे तो वह आनाकानी करता रहा। परेशान होकर पुलिस के पास में शिकायत लेकर पहुंचे। उनके अलावा कुछ और लोगों के साथ में ठगी की है। एसीपी कृष्णलालचंदानी ने बताया कि कंपनी से कुछ और लोगों के साथ में ठगी की जानाकरी मिली है। अभी मामला जांच में है।
इंदौर
शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर लाखों की ठगी
- 31 Aug 2024