Highlights

इंदौर

शायर राहत इंदौरी की याद में कवि सम्मेलन व मुशायरा कल

  • 16 Feb 2024

 देश के ख्याति प्राप्त कवि एवं शायर अपनी कविता सुनायेगे और कलाम पढ़ेगे
 इंदौर । मशहूर शायर राहत इंदौरी की याद में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और मुशायरा 17 फरवरी , शनिवार को  खंडवा रोड स्थित देवी अहिल्या विश्व विधालय सभाग्रह्  में आयोजित होगा। इस मौके पर राष्ट्रीय कवि एवं संचालक पं. सत्यनारायण सत्तन का सम्मान कर उन्हें राहत अवार्ड प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी अम्मार अंसारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
अम्मार ने बताया कि राहत इंदौरी शहर और देश के नामवर शायर थे, जिन्होंने शायरी और अपने खास अंदाज से इंदौर का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया। शहर का उन पर यह कर्ज़ है कि वह अपने उस शायर को याद करें , इन्हीं जज्बात के साथ काफिला मोहब्बत के बैनर तले 17 फरवरी ,शनिवार को शाम 7-30 पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय आडिटोरियम खंडवा रोड पर आयोजित होगा।  अंसारी ने बताया कि इस मौके पर इंदौर की ही मशहूर शख्सियत और राष्ट्रीय कवि के रुप में स्थापित पं.  सत्यनारायण सत्तन को राहत अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। अम्मार अंसारी ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में वसीम बरेलवी,सत्यनारायण सत्तन, मंजर भोपाली, शकील आजमी, मेहशर आफरीदी, नईम अख्तर खादमी,अबरार काशिफ, संपत सरल, शकील जमाली,नदीम फर्रुख,नदीम शाद, नीम फराज, जुबैर अली ताबिश,हिमांशी बाबरा, मुश्ताक एहमद मुश्ताक,आदिल रशीद,सतलज राहत अपना कलाम पढ़ेंगे।