Highlights

राज्य

श्री अमरनाथ यात्रा रद्द

  • 22 Jun 2021

अमरनाथ यात्रा में हर साल राजोरी, पुंछ, उधमपुर, रियासी, रामबन और कश्मीर जिलों के 15 हजार घोड़े यात्रा के लिए लाए जाते हैं। यात्रा से होने वाली आय से इन घोड़ेवालों का सालभर का खर्च निकलता है। एक तरह से पूरे साल की कमाई यात्रा पर टिकी होती है। ऐसे में यात्रा रद्द होने से पिट्ठू-पालकी और घोड़ेवाले 25 हजार से ज्यादा लोगों में मायूसी, आर्थिक तंगी से परिवार के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है।