Highlights

देश / विदेश

शॉर्ट सर्किट से आग लगने से चार युवकों की जलकर मौत

  • 26 Oct 2024

गुरुग्राम. गुरुग्राम के एक मकान में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है. यह आग सरस्वती एनक्लेव स्थित एक मकान में लगी. दरअसल देर रात सरस्वती एनक्लेव के जे ब्लॉक स्थित मकान के कमरे में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. घटना के वक्त मृतकों के परिजन किसी अन्य कमरे में सो रहे थे. हादसे में कमरे में सो रहे चार युवकों की मौत हो गई जिनकी उम्र 17 साल, 22 साल, 24 साल और 28 साल थी. जानकारी के अनुसार, चारों मृतक बिहार के रहने वाले थे और गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव में रहते थे. वे जे ब्लॉक हवा महल के नजदीक एक कमरे में किराए पर रहते थे. 
साभार आज तक