Highlights

उज्जैन

शिरीन तक कैसे पहुंची शिकायतें जांच कर रही पुलिस

  • 15 Sep 2021

उज्जैन। पुलिस रिमांड का सुनकर अस्पताल में भर्ती हुई धोखाधड़ी की आरोपी शिरीन हुसैन की अस्पताल से छुट्टी होते ही पुलिस ने दोबारा पूछताछ शुरू कर दी। मंगलवार को उसके खिलाफ धोखाधड़ी का चौथा केस पंवासा थाना में दर्ज किया गया।
अभी तक के मामलों पर गौर किया जाए तो एक-दो को छोड़कर अधिकांश शिकायतें पुलिस थाने व वन स्टॉप सेंटर पर हुई लेकिन इनके बारे में शिरीन को पता चल जाता था और वह सीधे पीडि़तों से संपर्क कर अपने घर बुला लेती थी। यह बड़ा सवाल है कि थाने पर होने वाली शिकायतों की जानकारी शिरीन को कौन दे रहा था, क्या सरकारी कर्मचारियों की भी इसमें उसके साथ मिलीभगत है। मक्सी रोड पंवासा कि वर्षा विश्वकर्मा ने पति से झगड़े का पहले महिला थाने में ही आवेदन दिया था। इसके बाद शिरीन से संपर्क हुआ। वहीं बडऩगर के शहनाज बी ने भी बेटी के तलाक के मामले में सबसे पहले थाने में ही शिकायत की थी लेकिन इसके बाद पीडि़त पक्ष के पास फोन शिरीन का पहुंचा जिसने संबंधित पक्ष को अपने घर आदर्शनगर बुलाया।
वन स्टॉप सेंटर को दिया था आवेदन, घर पहुंची शिरीन
कृष्णा कॉलोनी निवासी आनंदिता का भी तलाक संबंधी आवेदन वन स्टॉप सेंटर को दिया था लेकिन इसके बारे में शिरीन को कैसे पता चला, शिरीन सीधे पीडि़त पक्ष के घर ही पहुंच गई। ऐसी कुछ घटनाएं पुलिस के लिए भी चौंकाने वाली है।
एसपी ने शुरू करवाई जांच, खुद के एजेंट रखने का शक
एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल अलग-अलग बिंदुओं पर जांच करवा रहे है। शिरीन की कॉल डिटेल की जांच भी कराई जा रही है। उससे लिप्तता रखने वाले भी नहीं बचेंगे। इस काम के लिए उसने महिला-पुरुषों को एजेंट तो नहीं रखा हुआ था इस बिंदु पर भी जांच जारी है।
शादी कराने के नाम पर वसूले 13 हजार रुपए
जम्बूरा गांव के कन्हैयालाल माली ने पंवासा थाना पुलिस को बताया कृषि कार्य करता हूं। पत्नी से तलाक हो चुका है। एक बेटा है जिसके पालन-पोषण के लिए दूसरी शादी करना चाह रहा था। करीब दो महीने पहले करीब दो महीने पहले ताजपुर निवासी प्रेमलता के यहां कार्यक्रम में गया था। जहां प्रेमलता ने मुझे शिरीन हुसैन से मिलवाया। बोली मैडम मानव अधिकार की राष्ट्रीय महासचिव व विधिक काउंसलर है। बताया कि मैडम पारिवारिक मामले निपटाती है और लोगों की शादियां कराती है। जिसके बाद शिरीन ने मुझसे 13 हजार रुपए ले लिए व शादी नहीं कराई। रुपए वापस भी नहीं किए। बाद में पता चला कि प्रेमलता शिरीन की एजेंट है जो उसके पास केस लेकर जाती थी।
एएसपी अमरेंद्रसिंह चौहान ने बताया रजिस्ट्री की जांच करवा रहे है। यह भी पता चला है कि महिला ने पहले भी कुछ अन्य लोगों से शादी की व ब्लैकमेल कर छोड़ दिया। वर्तमान में जिस युवक को साथ रखे है उसका भी मोबाइल जब्त कर जांच करवा रहे हैं।
रिकॉर्डिंग और वीडियो की भी जांच
पुलिस के हाथ कुछ रिकॉर्डिंग और वीडियो भी लगे हैं। इनकी जांच की जा रही है। इस मामले में शिरीन से कई लोग जुड़े हुए थे। उनकी भूमिका सामने आने पर आरोपियों की संख्या बढ़ेगी।