Highlights

इंदौर

श्री नाथजी का श्रृंगार, 56 भोग आकर्षण का केंद्र रहे

  • 05 Dec 2023

इंदौर। श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार महिला समिति, नृसिंह बाजार, इन्दौर द्वारा अन्नकुट महोत्सव कीमती गार्डन, धार रोड, इन्दौर में सानंद संपन्न हुआ। श्री नाथजी का श्रृंगार, 56 भौग आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम में महिला समिति ने समाज की वरिष्ठ 70 वर्ष से अधिक उम्र की समाजसेवी महिलाओं का शाल श्रीफल से स्वागत व सम्मान किया। सम मुख्य अतिथि के रूप में समाज के अखिल भारतीय स्वर्णकार संगठन, नईदिल्ली की प्रांतीय इकाई मध्यप्रदेश के अध्यक्ष मुकेश  सोनी इंजीनियर का स्वागत समिति की अध्यक्ष डा. प्रमिला सोनी ने शाल श्रीफल से किया । साथ ही इनके संगठन के मुख्य पदाधिकारी महासचिव  अश्विनीकुमार वर्मा बागा व कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी पाचम का सम्मान भी किया गया। मुख्य अतिथि ने महिला समिति के इस आयोजन से अभिभूत होकर कहा कि महिलाओं द्वारा किया गया । सभी ने अन्नकुट की प्रसादी ग्रहण की व महिला समिति के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन समिति की सचिव श्रीमती गीता कड़ेल ने किया व आभार श्रीमती अंजलि बुट्टन ने व्यक्त किया।