श्रीनगर। शहर के बाराजुला इलाके में शुक्रवार की देर शाम हड्डी एवं जोड़ अस्पताल में भीषण आग लग गई। इसमें ट्रॉमा, इमरजेंसी व रिकवरी वार्ड पूरी तरह जल गए। आग लगते ही पूरे अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। डीसी एजाज असद ने बताया कि अस्पताल में भर्ती 113 मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। हालांकि, किसी प्रकार के जानी नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन करोड़ों की संपत्तियों के नुकसान का आकलन है।
बताया जा रहा है कि आग अस्पताल के इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर से शुरू होकर अस्पताल के अन्य भवनों में फैल गई। आग की लपटें देखते ही भगदड़ मच गई। मरीजों के साथ ही तीमारदार भी भागने लगे। कई सीढ़ियों से कूदकर बाहर भागे। अस्पताल कर्मियों तथा पड़ोस के नागरिकों ने मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया। सबसे ज्यादा उन मरीजों को दिक्कतें आईं जो गंभीर रूप से चोटग्रस्त थे।
दमकल वाहनों को फौरन मौके पर भेजकर आग बुझाने की कोशिश की गई। देर रात तक आग बुझाने का काम चलता रहा। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सिलेंडर में ब्लास्ट की वजह से इमरजेंसी थिएटर में आग लगी थी, जहां से आग ने अन्य भवनों को चपेट में ले लिया।
अस्पताल में भर्ती 38 मरीजों को श्री महाराजा हरि सिंह और 18 को जेवीसी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। मामूली रूप से जख्मी मरीजों को रिश्तेदारों के घर भेज दिया गया। एसडीआरएफ की टीम के साथ ही 20 से अधिक वाहन लगे।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
श्रीनगर के हड्डी व जोड़ अस्पताल में भीषण आग, मची अफरा-तफरी
- 05 Mar 2022