श्रीनगर। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि श्रीनगर के ईदगाह के पास आतंकवादियों ने इंस्पेक्टर मसरूर अहमद पर गोली मार कर उन्हें घायल कर दिया। घायल इंस्पेक्टर को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आतंकवादी अपराध में पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। मौके पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
श्रीनगर का ईदगाह इलाका व्यस्तम इलाकों में से एक है। रविवार को अन्य दिनों के मुकाबले में यहां अधिक भीड़ होती है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में युवा यहां क्रिकेट खेलने के लिए पहुंचते हैं। सूत्रों के अनुसार, इंस्पेक्टर मसरूर अहमद भी रविवार को क्रिकेट खेलने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान आतंकी खेल मैदान में आ घुसे और उन्हें एक के बाद एक गोलियां दाग कर इंस्पेक्टर मसरूर को लहूलुहान कर दिया।
हमले को अंजाम देकर आतंकी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे। आनन-फानन घायल पुलिस अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस आतंकियों के तलाश में जुट गई है।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
श्रीनगर में किक्रेट खेल रहे पुलिस अधिकारी को आतंकियों ने बनाया निशाना
- 30 Oct 2023