Highlights

संवाद और परिचर्चा

श्री प्रणव मंडल, पार्षद वार्ड नंबर 41, नगर निगम-इंदौर

  • 03 Nov 2022

DGR @ एल.एन.उग्र (PRO )
सवाल: वह क्या कारण है जिसके कारण जनता ने आपको पुनः जिताया?
पिछली बार जब में पार्षद बना तो लगातार सतत जनता के संपर्क में रहा ,सक्रिय रहा लोगों के जो जनहित के काम थे वह बराबर  करता रहा। शासकीय योजनाओं का जनता को भरपूर लाभ दिलाया, मेरे वार्ड में रहने वाले जो भी समाजजन है उनके समाज से संबंधित जो भी काम रहे। सामाजिक हो या नगर निगम से संबंधित हो या कोई गंभीर बीमारी से पीड़ित रहा , उसकी पूरी मदद की है ।  सतत 5 साल लोगों के बीच में रहा, इसीलिए पुनः लोगों ने आशीर्वाद देते हुए मुझे जिताया और मुझ पर विश्वास किया । 
जनता की कसौटी पर आप कितना खरा उतरेंगे?
देखिए मेरा ऐसा मानना है कि मैं तो जनता की कसौटी पर 100% खरा उतरने की कोशिश करूंगा ,मेरी जो दिनचर्या है वह सुबह से ही जनता के बीच पूरे वार्ड में सतत संपर्क के साथ शुरू होती है, शाम तक उनके बीच ही रहता हूं जनता के द्वारा बताए गए कामों को पूरी गंभीरता से समाधान करने का प्रयास करता .
विपक्ष का कहना है कि आप सक्रिय नहीं है ?
आप देखिए यह एक ऐसा सवाल है जिसका उत्तर मुझे नहीं देना चाहिए, यह सवाल तो आप आम जनता से करेंगे और जनता मेरे बारे में कहेगी, कि मैं कितना सक्रिय हूं ,विपक्ष का काम कहना है ,वह कहते रहते हैं ।
दो बार आपको पार्टी ने मौका दिया इसके पीछे क्या कारण है ?
यह वार्ड पूर्व में आरक्षित था और उसके बाद भी में सामान्य वर्ग का होने के बाद भी जनता के बीच सतत बना रहा । इसीलिए पार्टी ने दोबारा मुझे मौका दिया और जनता ने मुझे सेवा का मौका दिया, दोबारा मैंने यह विचार नहीं किया कि यह वार्ड आरक्षित हो गया है और जनता के बीच हमेशा सेवा करता रहा ,लॉकडाउन में मैंने अस्पताल भर्ती कराना और अनाज आदि की व्यवस्था करना। इसलिए मुझे मौका मिला और आरक्षण के समय वार्ड सामान्य हो गया और मैं सामान्य वर्ग से आता हूं इसलिए मुझे मौका मिला।
एम आई सी में आपको जगह मिलना थी क्यों नहीं मिली?
ठीक है मुझे अवसर नहीं मिला पार्टी के और अनेक दलों के कई मापदंड होते हैं उनमें शायद मुझसे ज्यादा कोई योग्य होगा उनको लिया होगा और मेरी फिर भी पूरी परिषद के साथ सहभागिता है ।
कई पार्षद ऐसे हैं जिनको पहली बार में जगह मिली आपको क्यों नहीं?
ठीक है पार्टी ने मुझे दोबारा पार्षद का मौका दिया यह भी कम नहीं है मेरे लिए । पार्टी ने बहुत कुछ किया और मैं पार्टी के लिए समर्थन भाव से काम करता हूं ,पार्टी मुझे नगर उपाध्यक्ष बनाया यह भी एक बड़ी बात है बड़ी जिम्मेदारी है ,यह बड़ी बात है ।
आपके क्षेत्र के विकास की क्या योजना है ?
मेरा लक्ष्य है कि पहले वर्ष में नर्मदा घर-घर पहुंच जाए पूर्व वार्ड में हर घर में नर्मदा पहुंच जाएं , अलग से यह पहला लक्ष्य है मेरे पूरे वार्ड में जहां नर्मदा का पानी नहीं आता था वहां पर पानी पहुंचाने का मेरा प्रयास रहा है । चुनाव जीतने के बाद सबसे पहली प्राथमिकता इसी बात पर रहे और यही कार्य मैंने किया। पिछले कार्यकाल में मेरे जो अधूरे कार्य थे, सबसे पहले उन को पूरा करना उसके बाद पूरे वार्ड में उद्यानों की और मेरा रुझान हैउनको विकसित करना ।यह भी मेरी प्राथमिकता होगी शीघ्र ही मैं अब अपने वार्ड में तीन-चार उद्यानों का लोकार्पण कराने का प्रयास करूंगा ।6 उद्यान ऐसे भी हैं जहां पर ओपन जिम शुरू किए गए हैं ,योगा के सेट तैयार करवाए हैं ।और दूसरी और स्वास्थ के प्रति लोगों को जागरुक करना भी मैं अपना कर्तव्य समझता हूं। आम जनता उसका लाभ ले रही है ।
क्या आप मानते हैं कि अफसरशाही हावी है?
जहां तक मेरे वार्ड का सवाल है मुझे ऐसा लगता नहीं है मेरे द्वारा बताए गए कोई भी कार्य को सारे अधिकारी प्राथमिकता से पूरे करते हैं, इसलिए मैं नहीं मानता हूं कि अफसरशाही हावी है ।
भ्रष्टाचार पर आपकी टिप्पणी क्या होगी?
भ्रष्टाचार एक ऐसा विषय है जिस पर स्वयं हमको ही लगाम कसना होगी ,तब ही भ्रष्टाचार पर नियंत्रण किया जा सकेगा, एक जागरूक जनप्रतिनिधि होने के नाते जो काम हो रहे हैं उन पर सतत निरीक्षण करना, यह भी हमारी जवाबदारी है।
आपके दल में राजनीतिक गुटबाजी पर आपकी टिप्पणी क्या होगी ?
सभी राजनीतिक दलों में एक परिवार की तरह माना जाता है, इसे गुटबाजी नहीं कह सकते । जैसेमैं चुनाव लड़ा और भी 10 व्यक्ति टिकट के दावेदार थे टिकट एक व्यक्ति को मिलता है ।बाकी व्यक्तियों को कुछ समय नाराजगी रहती है, फिर वह सब सामान्य रूप से पार्टी के लिए काम करते हैं । इसलिए गुटबाजी कहना मैं ठीक नहीं समझता हूं ।
क्या आप किसी विशेष गुट से आते हैं?
नहीं।
विपक्ष की राजनीति पर आपकी टिप्पणी ?
शहर में विपक्ष की स्थिति 0 जैसी है विपक्ष अब बचा ही नहीं है ।
महापौर प्रत्याशी गैर राजनीतिक थे और नए व्यक्ति थे उनके जीतने के पीछे क्या कारण है ?
महापौर के प्रत्याशि उनको गैरराजनीतिक तो नहीं कह सकते, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रहे हैं मातृ संगठन जो है उसके वे सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं। वे किसी परिचय के मोहताज नहीं थे और भारतीय जनता पार्टी ने एक योग्य उम्मीदवार दिया था ,जनता ने उनका समर्थन किया  और वह जीते ,विजन लेकर वे काम कर रहे हैं ,इसलिए शहर का विकास निश्चित रूप से अच्छा ही होगा, शहर के यातायात को सुधारना आदि उनकी प्राथमिकता में है।