Highlights

इंदौर

शोरूम में घुसे चोर, म्यूजिक सिस्टम और नकदी ले भागे, फुटेज से आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

  • 29 Dec 2023

इंदौर। राऊ इलाके के महिन्द्रा शोरूम में चोरी की वारदात हुई है। शोरूम की तरफ से मामले में केस दर्ज कराया गया है। चोर यहां से इलेक्ट्रिक पाट्र्स और नगद लेकर फरार हुए हैं। पुलिस को शोरूम की तरफ से फुटेज भी सौपे गए हैं। पुलिस फुटेज की जांच करने के साथ आरोपियों की पहचान कर तलाश में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक विपिन कुमार समंदर ने निवासी बंगाली चौराहे की शिकायत पर अज्ञात तीन से चार चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। विपिन के मुताबिक एबी रोड राऊ में सौम्या व्हिकल्स महिन्द्रा का शोरूम है। यहां बदमाशों ने ताला तोडक़र कार के अंदर लगने वाले म्यूजिक कंपनी के सिस्टम, ब्लूटुथ, स्पीकर और अन्य सामान चुराकर ले गए। वहीं बदमाश केशियर के केबिन में घुसे। यहां ड्रॉज में रखा कैश भी चुरा लिया। पुलिस को सीसीटीवी के फुटेज सौंपे गए हैं। इसमें बदमाश अंदर आते हुए दिखे हैं। बदमाश यहां कुछ देर रुके इसके बाद फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक घटना देर रात की है। पुलिस के मुताबिक जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।