Highlights

खेल

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में सीरीज अपने नाम करने उतरेगी टीम इंडिया

  • 27 Jul 2021

कोलंबो। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मंगलवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात के आठ बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया जब दूसरा टी-20 खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी तो उसकी निगाह सीरीज पर कब्जा करने की होगी। फिलहाल, तीन मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। पहला टी-20 जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। बता दें कि भारत ने पहले मैच में श्रीलंका को 38 रन से हराया था।
दूसरे टी-20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम है। वहीं, पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। इस लिहाज से इन दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो टीम में बदलाव हो सकते हैं। हालांकि उम्मीद है कि यह दोनों कम से कम आज के मुकाबले में खेलेंगे। अंतिम मैच में इन दोनों खिलाड़ियों को आराम मिल सकता है। वहीं, दूसरे टी-20 में मनीष पांडे की जगह देवदत्त पडीक्कल और ऋतुराज गायकवाड़ को तरजीह दी जा सकती है।
टीम के लिए हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी फॉर्म भी चिंता का सबब है। श्रीलंका के खिलाफ वह अब तक प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने ठीक-ठाक गेंदबाजी की है। मगर पीठ की सर्जरी से पहले की तरह वह इस सीरीज में गेंदबाजी करने में नाकाम रहे हैं। वहीं, भारतीय गेंदबाजों ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया। युजवेंद्र चहल और वरूण चक्रवर्ती एक बार फिर प्रभावित करने की कोशिश करेंगे। ये दोनों टीम में कलाई के स्पिनर के स्थान के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं।