Highlights

इंदौर

श्री श्रीविद्याधाम मंदिर पर आयोजन ... बसंत पंचमी के दिन मां का होगा मनोहारी श्रृंगार

  • 13 Feb 2024

 महायज्ञ में जारी आहुतियों का क्रम
इंदौर। विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम के प्रकाशोत्सव में महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य एवं आचार्य पंडित राजेश शर्मा के निर्देशन में 31 विद्वानों द्वारा ललिताम्बा महायज्ञ में आहुतियों का क्रम जारी है। गुप्त नवरात्रि के अवसर पर 13 फरवरी को यज्ञशाला में महा गणपति यज्ञ का आयोजन होगा।
आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेंद्र महाजन ने बताया कि बसंत पंचमी पर 14 फरवरी को मां भगवती का विशेष मनोहारी श्रृंगार किया जाएगा। महायज्ञ में खीरान, मालपुआ, हलवा, त्रिमधु, गन्ने, पान, कमल गट्टा एवं पंचमेवा जैसे मां को प्रिय व्यंजनों की आहुतियां समर्पित की जाएंगी। दूध, गुलाब जल, नर्मदा एवं गंगाजल सहित देश की पवित्र नदियों के जल से सुबह 7 बजे मां का महाअभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया जाएगा। नर्मदा जयंती, 16 फरवरी को सुबह 9.30 बजे आश्रम के संस्थापक पूज्य 'भगवन' के श्री विग्रह का पादुका पूजन, षोडशोपचार, अभिषेक एवं आरती के बाद शाम 6 बजे से मां पराम्बा ललिता महात्रिपुर सुंदरी आश्रम परिसर में नौका विहार करेंगी। 17 फरवरी को शाम 6 बजे मां अपने भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकलेगी । 18 फरवरी को शाम 6 बजे से भव्य मनोहारी पुष्प बंगला सजेगा। प्रकाश उत्सव में रोजाना मां भगवती का नित्य नूतन श्रृंगार भी किया जा रहा है।