जिस व्यक्ति पर हो जाती है राम की कृपा, वह धन्य हो जाता है - आचार्य पं. शैलेंद्र तिवारी
इंदौर। जिस व्यक्ति पर राम की कृपा हो जाती है वह धन्य हो जाता है। राम नाम लेने मात्र से ही व्यक्ति के सभी संकट का नाश हो जाता है। संसार में जो प्राप्त है वहीं पर्याप्त है। यही सोचकर जीवन जीना चाहिए जितना मिला है उसमें ही संतुष्ट होना चाहिए। संतुष्ट होना बहुत ही आवश्यक है,जीवन में हमें हमेशा दुख में एक-दूसरे की मदद करना चाहिए। रामजी के अलावा संसार में कुछ भी नहीं है, जो अनन्य भाव से राम का स्मरण करते है उनके ऊपर राम कृपा जरूर होती है। यह बात बुधवार को आचार्य पं. शैलेंद्र तिवारी ने एयरपोर्ट रोड स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर राधाश्रय फाउंडेशन द्वारा आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा के नौवें दिन कही।
जिस व्यक्ति पर राम की कृपा हो जाती है वह धन्य हो जाता है। राम नाम लेने मात्र से ही व्यक्ति के सभी संकट का नाश हो जाता है। संसार में जो प्राप्त है वहीं पर्याप्त है। यही सोचकर जीवन जीना चाहिए जितना मिला है उसमें ही संतुष्ट होना चाहिए। संतुष्ट होना बहुत ही आवश्यक है,जीवन में हमें हमेशा दुख में एक-दूसरे की मदद करना चाहिए। रामजी के अलावा संसार में कुछ भी नहीं है, जो अनन्य भाव से राम का स्मरण करते है उनके ऊपर राम कृपा जरूर होती है। यह बात बुधवार को आचार्य पं. शैलेंद्र तिवारी ने एयरपोर्ट रोड स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर राधाश्रय फाउंडेशन द्वारा आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा के नौवें दिन कही।
9 दिनों से चल रही राम कथा का बुधवार को समापन हुआ। हवन में आहुतियां देकर पूणार्हुति की गई। सौभाग्यवतियों का पूजन और कन्याओं का पाद पूजन वेद मंत्रों के बीच किया गया। कथा में भक्ति के साथ-साथ स्वास्थ्य का संदेश भी दिया। यहां नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर लगाया, इसमें बुधवार को कथा में आए तकरीबन 300 से अधिक भक्तों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र परीक्षण करवाया।
इंदौर
श्री श्रीविद्याधाम में रामकथा का समापन
- 29 Feb 2024