मंदिर में मनाया दीपोत्सव, उमड़ी भक्तों की भीड़
इंदौर। शहर में नागपंचमी का पर्व श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ मनाया, वहीं दो सावन के चलते इस बार अद्भुत संयोग के बीच सातवे सोमवार को यह पर्व और भी खास हो गया था। शहर के मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का मनोहारी श्रृंगार किया गया, इसी कड़ी में गोयल नगर स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नागेश्वर के रूप में श्रृंगार कर दीपोत्सव मनाया गया।
प्रधान पुजारी ज्योतिषाचार्य डॉ. पंडित चंद्रभूषण व्यास ने बताया कि श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में प्रति सोमवार विशेष श्रृंगार कलाकारों के द्वारा किया जाता है। वहीं सुबह से भगवान भोलेनाथ का पूजन अभिषेक करने के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं। सातवे श्रावण सोमवार को नागपंचमी का अद्भुत संयोग होने के चलते शाम के समय भगवान का नागेश्वर के रूप में श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर मंदिर में दीपोस्तव भी बनाया गया। गर्भगृह के साथ ही मंदिर प्रांगण भी दीपों की रोशनी से जगमगा होकर ऐसा लगा रहा था मानो मंदिर में दीपावली मनाई जा रही हो। इस अवसर पर शाम को की गई विशेष आरती में क्षेत्र के श्रद्धालुओं सहित बड़ी संख्या में भक्तगण भी शामिल हुए और आरती कर प्रसादी ली।
इंदौर
श्री सिद्धेश्वर महादेव का किया मनोहारी श्रृंगार
- 22 Aug 2023