तेज रफ्तार कार ने घर के पास मारी टक्कर,ड्रायवर पकड़ाया
इंदौर। कनाडिय़ा ब्रिज के पास बुधवार शाम एक हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया जाता है कि वह दो माह पहले ही सडक़ निर्माण कंपनी से रिटायर्ड हुए थे। शाम को वह दूध लेने गए। वहां से वापस आते समय सडक़ क्रास करते समय कार ने उनहें चपेट में ले लिया था।
कनाडिय़ा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भीलसिंह (62)पिता शेरसिंह वास्कले निवासी टिगरीया राव को कार ने सडक़ क्रास करते समय बुधवार शाम करीब 6 बजे के लगभग टक्कर मार दी। उन्हें हाथ और पैरो में चोट आने के चलते उपचार के लिये एमवाय भेजा गया। यहां पर दो घंटे से बाद उनकी मौत हो गई। पोते रोशन ने बताया कि वह घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर दूध लेने गए थे। यही से वह वापस आ रहे थे। वह हर शाम दूध लेने जाते थे। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
दो माह पहले हुए रिटायर्ड
भीलसिंह सडक़ निर्माण कंपनी में कार्यरत थे। वह दो माह पहले ही इस कंपनी से रिटायर्ड हुए है। उनके परिवार में चार बेटे है। परिवार मूल रूप से राजपुर का रहने वाला है। वह अपने छोटे बेटे नैनसिंह के परिवार के साथ पत्नी बुंदी के साथ रहते थे।
युवक-युवती बैठे थे,कई वाहनों को मारी टक्कर
भीलसिहं को टक्कर मारने के बाद कार सवार को तेजी में भगाते हुए ले गया। लोगो का कहना था कि कार में युवक युवती बैठे थे। पुलिस रास्ते में चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने जब यहां कार रोकी तो उसमें से युवक युवती भाग गए। जिसमें कार चला रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया।
इंदौर
श्री सडक़ निर्माण कंपनी से रिटायर्ड कर्मचारी की मौत
- 19 Sep 2024