इंदौर। मल्हारगंज पुलिस ने छात्राओं के कपड़े उतरवाकर चेकिंग करने के मामले में पुलिस ने आखिरकार टीचर पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गुरुवार देर रात मामले में कार्रवाई की गई है। मल्हारगंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कमेटी की शिकायत पर पुलिस ने जया पंवार को जुवेनाइल एक्ट 76, 79 और धारा 75 के तहत आरोपी बनाया है।
जया पति पन्नालाल पंवार निवासी वैशाली नगर ने 5 स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाकर उनकी चेकिंग की थी। पुलिस के मुताबिक जांच कमेटी से पत्र व्यवहार में पता चला कि जया पंवार ने गंभीर मानसिक उत्पीडऩ किया है। बालिकाओं का अपमान कर उन्हें मानसिक ठेस पहुंचाई है।
इससे पहले बुधवार को चेकिंग के मामले की जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जा चुकी है। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि छात्राओं का मानसिक उत्पीडऩ किया गया है। हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर कोर्ट ने प्रशासन से इसमें जवाब मांगा था। इसके बाद ही जांच में गति आई।
शिक्षिका को स्कूल से हटाकर शिक्षा विभाग में अटैच कर दिया गया था। लेकिन पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई संतोषजनक नहीं होने पर समाजसेवी चिन्मय मिश्रा ने जनहित याचिका इंदौर हाईकोर्ट में दायर की थी।
कोर्ट के डायरेक्शन के बाद कक्षा 10वीं की नाबालिग छात्राओं के साथ हुई इस घटना को लेकर एक जांच टीम स्कूल पहुंची। छात्राओं के साथ ही शिक्षिका जया पंवार, प्रिंसिपल सहित अन्य स्टाफ के बयान लिए गए। मामले में जांच टीम मंगलवार को कलेक्टर आशीष सिंह को रिपोर्ट सौंपने वाली थी। लेकिन देर शाम तक रिपोर्ट नहीं सौंपी गई। बुधवार को जांच टीम ने कलेक्टर सिंह को रिपोर्ट सौंप दी है।
टीचर बोली- खुद को बचाने झूठा आरोप लगाया
टीचर जया पंवार ने कहा- ??????एक छात्रा के पास मोबाइल मिल गया था। खुद को बचाने के चक्कर में मुझ पर आरोप लगाए गए हैं। मैंने साधारण रूप से छात्राओं की चेकिंग की। निर्वस्त्र कर चेकिंग करने जैसी बात ही नहीं है। अनुशासन व्यवस्था देखने वाले सर दूसरे स्कूल गए थे इसलिए जांच करने उनकी जगह मुझे भेजा गया था।
पहले मनीषा मैडम ने छात्राओं की चेकिंग की थी। उन्हें दो रिंगटोन सुनाई दी थी। मनीषा मैडम को एक छात्रा के पास से जो मोबाइल मिला था, वो की-पेड वाला था। छात्रा से मोबाइल के बारे में पूछा। कॉल डिटेल चेक की तो सैंडी नाम दिखाई दिया।
उस नंबर पर फोन लगाया तो कॉलर लडक़ा निकला। उससे बात करने की कोशिश की लेकिन वो कतरा रहा था। छात्रा ने लडक़े से कहा भी कि मैडम से बात कर लो। उसी लडक़े ने छात्रा को मोबाइल गिफ्ट किया था।
इसके बाद क्लास रूम के जिस हिस्से से दूसरे मोबाइल की रिंगटोन सुनाई दी थी, वहां भी हमने चेकिंग की। मैं अकेली नहीं थी, मेरे साथ तीन लेडी टीचर थी लेकिन टारगेट मुझे ही किया गया है।
इंदौर
शारदा कन्या की टीचर पर केस दर्ज, नाबालिग छात्राओं के कपड़े उतरवाकर की थी चेंकिग
- 16 Aug 2024