इंदौर। महाराष्ट्र साहित्य सभा के 60वें शारदोत्सव के समापन पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अध्यक्ष अश्विन खरे और सचिव प्रफुल्ल कस्तुरे ने बताया कि शनिवार को मराठी भावगीतों पर आधारित संगीतमय कार्यक्रम स्वर गंगेच्या काठावर्ती से शुरुआत होगी। कार्यक्रम गायिका कल्पना झोकरकर के संगीत निर्देशन में शाम 6 बजे जाल सभागृह में होगा। समापन समारोह के दूसरे दिन 1 मई को सुबह 9.30 बजे संस्था के एमजी रोड स्थित तांबे सभागृह में पुरस्कार वितरण होगा। इसकी अध्यक्षता उद्योगपति संदीप नावलेकर करेंगे। शाम को 6 बजे जाल सभागृह में मराठी के दो साहित्यकार पु.ल. देशपांडे और व.पु. काले के साहित्यिक व सांगीतिक यात्रा पर विशेष कार्यक्रम होगा। इसके अलावा देवीदास पोटे का विशेष व्याख्यान होगा। साहित्यकारों और स्पर्धा संयोजकों का सम्मान होगा। इस मौके पर स्मारिका मालविका का विमोचन भी किया जाएगा।
111111111111111
इंदौर
शारदोत्सव का दो दिनी समापन समारोह 30 से
- 29 Apr 2022